डाडा सीबा: बाबा कांशी राम महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
( words)
शनिवार को बाबा कांशी राम महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता 'रेड रिबन' इकाई द्वारा एड्स और ड्रग्स के विषयों पर डॉ. रामपाल के नेतृत्व में हुई। प्राचार्य जतिंदर ने इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता की। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। डॉ. राम पाल ने विद्यार्थियों को नशे न करने और नशे के नुकसानों के बारे में बताया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरुषि, द्वितीय स्थान मुस्कान, और तृतीय स्थान तानिया ने हासिल किया। इस कार्यक्रम में प्रो. खेमचंद और प्रो. पलक सिंह भी उपस्थित रहे।
