देहरा; वन मंडल की सख्त कार्रवाई, पंजाब सीमा से सटे क्षेत्रों में लगाए नाके

वन विभाग द्वारा अवैध कटान के खिलाफ देहरा वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा ने डाडासीबा रेंज की टीमों के साथ पंजाब सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों कानपुर, अमरोह, संसारपुर, और टेरेस में गश्त की एवं नाके लगाए। उन्होंने बताया कि अवैध कटान व तस्करी रोकने के लिए दो अस्थायी चौकियां कानपुर और अमरोह में स्थापित की गई हैं, जहाँ प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है।
वन मंडल अधिकारी ने कहा कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु बहुआयामी रणनीति अपनाई गई है। नियमित गश्त के साथ-साथ स्थानीय समुदायों से भी अनुरोध किया गया है कि यदि कोई संदिग्ध वाहन या व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें। उन्होंने यह भी कहा कि आपके लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए इन महत्वपूर्ण वनों को बचाना बहुत जरूरी है जिस के लिए आप वन विभाग का साथ दें।