देहरा: मोदी सरकार की संवेदनशीलता से आपदा पीड़ित हिमाचल को बड़ी राहत: बिक्रम ठाकुर
पूर्व उद्योग मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बिक्रम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बार फिर यह साबित किया है कि आपदा की हर घड़ी में हिमाचल प्रदेश अकेला नहीं है। पीएनडीए के तहत प्रदेश को ₹601 करोड़ की अतिरिक्त राहत राशि जारी कर केंद्र सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और जनजीवन को पटरी पर लाने का मजबूत आधार दिया है।
बिक्रम ठाकुर ने इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन नेताओं के निरंतर प्रयासों के कारण ही हिमाचल को संकट के समय केंद्र से भरपूर सहायता मिल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के रूप में लगभग ₹5800 करोड़ की सहायता दे चुकी है, जो यह दर्शाता है कि मोदी सरकार प्रदेश के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इस राहत राशि का उपयोग पूरी पारदर्शिता और तत्परता से किया जाए, ताकि आपदा प्रभावित परिवारों तक शीघ्र लाभ पहुंचे और पुनर्वास व विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि भाजपा हर स्तर पर आपदा पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है।
