देहरा: लॉरेट शिक्षण संस्थान ने नशा मुक्ति पर जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन
लॉरेट शिक्षण संस्थान ने बार एसोसिएशन देहरा के सहयोग से “नशामुक्त समाज – भारत का संकल्प” विषय पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर, हाई कोर्ट हिमाचल प्रदेश तथा विशेष अतिथि माननीय जस्टिस जिया लाल भारद्वाज, हाई कोर्ट हिमाचल प्रदेश रहे। लॉरेट संस्थान के प्रबंधक एवं निदेशक डॉ. रण सिंह और उदय रण सिंह, तथा प्राचार्य एवं निदेशक डॉ. एम. एस. आशावत ने मुख्य अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन देहरा के अध्यक्ष अभिषेक पादा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करना और समाज को नशामुक्त बनाने हेतु सामूहिक संकल्प लेना था। सेमिनार में माननीय जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर ने नशे के बढ़ते प्रसार, इसके स्वास्थ्य एवं सामाजिक प्रभावों तथा इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूरी बनाए रखने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।
सेमिनार में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों ने “नशामुक्त भारत का संकल्प” लेते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का वचन दिया। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच अपनाने, खेल-कूद एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने और नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रो. (डॉ.) विनय पंडित और डॉ. सी. पी. एस. वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
