धर्मपुर(मंडी): GSSS मण्डप की छात्रा राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयनित
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मण्डप की 11वीं कक्षा की छात्रा साक्षी वर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। साक्षी की इस उपलब्धि से विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। साक्षी वर्मा ने हाल ही में ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें जिला मंडी की टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर साक्षी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व साक्षी 18 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक मंडी में आयोजित कोचिंग कैंप में भाग लेगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता 26 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक तमिलनाडु में आयोजित की जाएगी। इस उपलब्धि पर 17 दिसंबर 2025 को विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, डीपीई रमेश कुमार, अन्य सहयोगी स्टाफ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान जयपाल ने साक्षी वर्मा को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर साक्षी को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।
