धर्मशाला: तीसरे T20 मैच में 7 विकेट से हारा साउथ अफ्रीका, भारतीय टीम ने दर्ज की जीत
धर्मशाला में खेले गए भारत–दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम 117 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 118 के जवाब में उतरी भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही। शुभमन और अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, छठे ओवर में भारत को पहला झटका लगा, जब अभिषेक 35 रन की पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन गिल और तिलक वर्मा जमे रहे।
10 ओवर में भारत का स्कोर 88-1 था। 12वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा, जब शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए। 15वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, जब सूर्यकुमार 12 रन बनाकर आउट हुए। तिलक (26) व शिवम दुबे (10) रन बनाकर नाबाद लौटे। गौरतलब है कि धर्मशाला में भारत ने अपना पहला टी-20 मुकाबला 2 अक्टूबर 2015 को खेला था, जो इस मैदान का भी पहला टी-20 मैच था। वह मुकाबला भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही हुआ था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी।
