धर्मशाला: मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ सुलह में कांग्रेस का जागरूकता अभियान
धर्मशाला के सुलह विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा को लेकर कांग्रेस द्वारा बूथ स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत भद्रोल में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने कहा कि मनरेगा मजदूरों के अधिकारों का हनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सुलह कांग्रेस उनके अधिकारों के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
संजय सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार मनरेगा योजना का नाम बदलकर इसे जड़ से खत्म करने की कोशिश कर रही है, जिसके विरोध में देशभर में रोष अभियान चलाया जा रहा है, जो अब एक संग्राम का रूप ले चुका है। इस अवसर पर खाद्य सामग्री आपूर्ति के निदेशक पुनीत मल्लि भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस इकाई और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें सुलह विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि वे संजय चौहान के साथ मिलकर इस जागरूकता अभियान को मजबूत कर सकें। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग और बीडीओ भेड़ू महादेव के सहयोग से ग्रामीणों को कृषि उपकरण भी वितरित किए गए, ताकि लोग आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।
