धर्मशाला/तपोवन: तीन साल का हिसाब भारी, सुक्खू सरकार से उम्मीदें खत्म: विश्व चक्षु
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में “जनता की गैर मौजूदगी” सरकार की असफलता पर सबसे बड़ा मुहरनामा है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार को अपना नहीं मान रही, यही कारण है कि इस बार तपोवन सत्र में फरियादी पहुंच ही नहीं रहे हैं। अब प्रदेश का हर पीड़ित वर्ग, पूर्व पेंशनर्ज सरकार व विधानसभा में घेराव करने के लिए पहुंच रहे हैं।
विश्व चक्षु ने कहा कि जब सरकार जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ ले, अधिकारियों की मनमानी चरम पर हो और भ्रष्टाचार नई ऊंचाइयों को छूने लगे, तब जनता का सरकार से मोह भंग होना स्वाभाविक है। आज हालात यह हैं कि लोग अपनी पीड़ा लेकर सदन तक आने को भी तैयार नहीं, क्योंकि उन्हें पता है कि इस सरकार में सुनवाई नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू की प्राथमिकता सिर्फ़ राजनीतिक बयानबाज़ी और फोटोग्राफी रह गई है, जबकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था, सड़कें, कर्मचारियों के मुद्दे, बेरोज़गारी और विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इसके खिलाफ प्रदेशभर में जनसंपर्क अभियान चलाएगी और जनता की आवाज़ को बुलंद करेगी।
