चम्बा में भूंकप से कांपी धरती, इतनी रही तीव्रता
( words)

हिमाचल प्रदेश आए दिन मौसम की मार झेल रहा हैं। बाढ़, भूस्खलन जैसी आपदाएं रोज देखने को मिल रही है। वहीं अब मानसून के बाद प्रदेश में भूकंप अपना केहर बरपा रहा है। आज सुबह करीब 3:27 मिनट पर चम्बा जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का पहला झटका सुबह करीब 3:27 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.3 मापी गई वहीं दूसरा झटका 4:39 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप के झटकों के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेसवाल ने कहा कि भूकंप के झटकों से जिले में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।