मनाली और लाहौल में बर्फबारी के बाद खिले पर्यटकों के चेहरे, प्रशासन हुआ अलर्ट

हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार सुबह से जहां बर्फबारी हो रही है। वहीं, दोपहर बाद मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल और लाहौल घाटी के कोकसर और सिस्सू में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। ऐसे में सैलानियों की बर्फबारी को देखने की चाहत पूरी हो गई। सैलानी बर्फबारी में मस्ती करते हुए नजर आए। बर्फबारी को लेकर मनाली और लाहौल पुलिस सतर्क हो गई है। हालांकि अभी तक अटल टनल के माध्यम से सैलानी लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं। अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सैलानियों की आवाजाही रोक दी जाएगी । वहीं, लाहौल पुलिस ने जगह-जगह सैलानियों से आग्रह किया कि वह नदी-नालों का रुख ना करें और समय रहते मनाली की ओर प्रस्थान करें।
गौर रहे कि सैलानी मनाली में बर्फ देखने की चाहत को लेकर आए थे। सोमवार दोपहर बाद उनकी यह चाहत पूरी हो गई। मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल, रोहतांग टॉप सहित अन्य जगहों पर बर्फबारी होने से पूरे इलाके में कड़ाके की ठंड है। वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। हालांकि इस बारिश से अभी किसानों और बागवानों को राहत नहीं मिली है लेकिन अब बागवानों और किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिर से बर्फबारी और बारिश होगी जिससे उनके रुके हुए कृषि कार्य पूरे हो सकेंगे। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल घाटी में भी बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। ऐसे में जगह-जगह पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। घाटी में अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सभी वाहनों को पुलिस के द्वारा सुरक्षित मनाली की ओर रवाना किया जाएगा।वहीं, उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया है कि वह ऊंचाई वाले इलाकों का रुख ना करें।