हिमाचल के उदयपुर में फ्लैश फ्लड, सड़क बही, गाड़ियां और लोग फंसे

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की एंट्री से पहले ही मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला है। लाहौल घाटी के उदयपुर में फ्लैश फ्लड आया है। हालांकि, किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन उदयपुर को तांदी से जोड़ने वाला मार्ग बंद हो गया है। फिलहाल, बीआरओ की मशीनरी मौके के लिए रवाना हुई है। वहीं, मार्ग बंद होने से बड़ी संख्या में गाड़ियां और एचआरटीसी की बस फंस गई है। लाहौल स्पीति के आपदा प्रबंधन केंद्र ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, लाहौल घाटी के उदयपुर के पास मडग्रां नाले में यह फ्लैश फ्लड आया है। इस कारण सड़क के ऊपर से मलबा और पानी गुजरने से मार्ग बाधित हो गया है। सड़क मार्ग बंद होने से फंसे हुए एक युवक ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से फंसे हुए हैं। फिलहाल, सड़क बहाल होने का इंतजार किया जा रहा है।