हमीरपुर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप
( words)
हमीरपुर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल मिलने के बाद शुक्रवार को कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। एहतियातन पूरे न्यायालय परिसर को तुरंत खाली करवा लिया गया और आम जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे यह धमकी भरी ई-मेल प्राप्त हुई, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मौके पर डीएसपी हरीश शर्मा, नितिन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए। सुरक्षा के मद्देनज़र डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। पुलिस द्वारा पूरे न्यायालय परिसर की गहनता से तलाशी ली जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क है।
