हिमाचल में भारी बारिश का कहर, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार और सोमवार के लिए सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रविवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि सोमवार को सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों के लिए यह चेतावनी जारी रहेगी।
लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। शिमला में चमियाना अस्पताल जाने वाला मार्ग मलबा गिरने से बंद हो गया है, वहीं भट्टाकुफर क्षेत्र में चलती गाड़ियों पर चट्टानें गिरने की घटनाएं भी हुई हैं।
मौसम विभाग ने 1 जुलाई से 4 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। सोलन, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका जताई गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।