हिमाचल: 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट, 23 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा अगले छह दिन तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस दौरान कहीं पर भी बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान नहीं है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज यानि बुधवार को घने कोहरे का यलो अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग ने सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर के निचले इलाकों में सुबह 10 बजे तक कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। यह चेतावनी अगले चार दिन तक दी गई है। इससे कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कोहरे के कारण मैदानी इलाकों में सुबह-शाम व रात को कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
प्रदेश के 23 शहरों का रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या इससे भी नीचे गिर गया है। पांच शहरों का तापमान माइनस में चला गया है। लाहौल स्पीति के ताबो का तापमान माइनस -10.8 डिग्री तक लुढ़क चुका है। लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी में माइनस - 7.1 डिग्री, नारकंडा में माइनस -2.0 डिग्री, रिकांगपियो में माइनस -0.5 डिग्री और कल्पा में माइनस -3.4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया है। इसके अलावा कई शहरों में तापमान जमाव बिंदू के आसपास पहुंच गया है। मंडी के सुंदरनगर का पारा 1.3 डिग्री, सोलन 0.2, कुफरी 0.1 और सियोबाग में 1.0 डिग्री के साथ तापमान जमाव बिंदू के आसपास पहुंच गया है।
