हिमाचल: मरीज के पेट से निकली चाकू, सूई, पेंसिल और अन्य 12 वस्तुएं, डॉक्टर्स भी रह गए दंग
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह, एक युवक को पेट में तेज दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया, तो उन्हें तुरंत सर्जरी की आवश्यकता महसूस हुई। तीन घंटे तक चली इस सर्जरी के दौरान, चिकित्सकों ने युवक के पेट से एक-एक कर फोर्क, चाकू, सूई, पेंसिल और अन्य 12 वस्तुएं निकालीं, जिससे सभी हैरान रह गए। यह घटना न केवल चिकित्सा जगत के लिए एक रहस्य बन गई, बल्कि इस युवक की जिंदगी के जज्बे को भी सामने लाई। पारिवारिक जानकारी के अनुसार, यह युवक मानसिक रोग से ग्रस्त है और पिछले कुछ वर्षों से अपने घर में ही रह रहा है। 27 वर्षीय युवक ने अपनी पढ़ाई के दौरान चंडीगढ़ में कोचिंग की थी, लेकिन मानसिक स्थिति बिगड़ने पर वह घर वापस आ गया था। गत बुधवार रात, अचानक उसे पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां, चिकित्सकों ने सर्जरी के दौरान उसके पेट से सामान निकाला। यह घटना सिजोफ्रेनिया जैसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों की हालत को भी उजागर करती है, क्योंकि इस प्रकार के रोगी अक्सर बिना किसी नियंत्रण के कुछ भी निगल लेते हैं, और उनकी स्थिति का पता लगाने में महीनों या सालों का समय लग सकता है।
