हिमाचल : प्रदेश में इन दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानिए मौसम अपडेट

हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आज 14 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है , जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद, 15 जुलाई को भी राज्य में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इन चेतावनियों को देखते हुए, खासकर कुछ जिलों के लोगों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है।
आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ-साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की भी आशंका है। राज्य के बाकी जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।