हिमाचल: नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में चमका सिरमौर का सितारा...
**ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीतकर दिया अपनी क्षमता का परिचय
हिमाचल के होनहार फेंसिंग खिलाड़ी विशावजीत ने खेल जगत में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के एसजीजीएस खालसा कॉलेज, महालपुर के छात्र विशावजीत ने जम्मू में 6 से 10 नवंबर तक आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीतकर अपनी क्षमता का परिचय दिया। इसके अलावा, 10 नवंबर को ऊना में आयोजित हिमाचल राज्य फेंसिंग टूर्नामेंट में उन्होंने सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इन शानदार उपलब्धियों के आधार पर उन्हें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और केरल में होने वाली सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए चुना गया है, जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पिछले तीन वर्षों से लगातार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाले विशावजीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्पॉन्सर STEELBIRD को दिया। उन्होंने कहा, "मैं अपने राज्य और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह मेरे परिवार, कॉलेज और समर्थकों का सहयोग है, जिसने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है। उनकी मेहनत और लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा बना दिया है। अब सबकी नजरें उनके आगामी प्रदर्शन पर टिकी हैं।
