हिमाचल: अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बर्फबारी के आसार है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक कोहरे की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर और कुल्लू जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर अगले 48 घंटे के दौरान हल्की बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के पांच शहरों में पहले ही न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है। कोहरा और बर्फबारी से तापमान में और गिरावट आएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सात जिलों में अगले चार दिन तक कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिला में देर रात से सुबह 10 बजे तक कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होगी। इससे गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवरों को परेशानी होगी। ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतनी जरूरी है। किन्नौर के कल्पा में माइनस 3 डिग्री, कुकुमसैरी में माइनस 6.3 डिग्री, ताबो में माइनस 6.1 डिग्री, रिकांगपियो में माइनस -0.4 डिग्री और नारकंडा में माइनस -0.1 डिग्री तक गिर गया है। कुल्लू के भुंतर में 0.8, पालमपुर में 1.0, सोलन 0.6, मनाली 0.2, सियोबाग 0.4 डिग्री तक गिर गया है। हमीरपुर के अधिकतम तापमान में सामान्य की तुलना में सबसे ज्यादा 3.6 डिग्री की गिरावट आने के बाद पारा 15.1 डिग्री और ऊना का पारा सामान्य से 3.2 डिग्री कम होने के बाद 15.8 डिग्री सेल्सियस रह गया है।
