हिमाचल: जाने कब होगी TGT Arts भर्ती परीक्षा, कंप्यूटर बेस्ड होगा एग्जाम
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने टीजीटी आर्ट्स भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, पोस्ट कोड 25001 के अंतर्गत यह परीक्षा 12 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने साझा की है।
डॉ. महाजन ने बताया कि यह भर्ती परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से करवाई जाएगी। यह एग्जाम तीन शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से 02 बजे तक और तीसरी शिफ्ट सायं 3:30 से 05:30 बजे तक होगी। आयोग की ओर से परीक्षा केंद्र भी तय किए गए हैं, जिन्हें और बढ़ाने का अनुमान है। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पहले ही पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। बता दें कि शिक्षा विभाग में टीजीटी के लिए 937 पद भरे जाने हैं। इनमें टीजीटी आट्र्स के 437 पद भरे जाएंगे। इनके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल के 343 व टीजीटी मेडिकल के 169 पद भरे जाने हैं। टीजीटी आट्र्स के लिए आयोग के पास सर्वाधिक 44139 आवेदन आए हैं।
वहीं अब टीजीटी नॉन मेडिकल का एग्जाम 25 से 27 दिसंबर को होना है। आयोग द्वारा परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पूर्व एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिन्हें डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पहले केंद्र पर पहुँचें। अभ्यर्थियों को रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
