हिमाचल प्रदेश: दिवाली पर धर्मशाला, ऊना की आबोहवा रही सबसे खराब, जानें कितना बढ़ा AQI
प्रदेश में इस साल दिवाली के दौरान वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, इस बार प्रदेश के किसी भी शहर या कस्बे में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ या ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं पहुंची। पिछले वर्ष की तुलना में प्रदूषण के स्तर में स्पष्ट गिरावट दर्ज की गई है। बोर्ड ने 13 से 19 अक्टूबर के बीच पूर्व-दिवाली अवधि और दिवाली के दिन विशेष निगरानी अभियान चलाया। इसके तहत शिमला, परवाणू, धर्मशाला, डमटाल, सुंदरनगर, पांवटा साहिब, कालाअंब, ऊना, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ और मनाली में परिवेशी वायु गुणवत्ता की जांच की गई। आंकड़े बताते हैं कि राज्य की हवा इस बार अपेक्षाकृत साफ और संतोषजनक रही।
रिपोर्ट के अनुसार, परवाणू में इस बार दिवाली के दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 118 दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल यह 217 था। बद्दी में एक्यूआई 392 से घटकर 167 पर पहुंचा, और बरोटीवाला में 139 से घटकर 94 रहा। नालागढ़ में भी सुधार देखने को मिला, जहां एक्यूआई 128 से घटकर 79 रह गया। इसी तरह सुंदरनगर में पिछले वर्ष 104 से घटकर इस बार 68 दर्ज किया गया। हालांकि, धर्मशाला और ऊना में इस बार मामूली गिरावट दर्ज की गई। धर्मशाला का एक्यूआई पिछले साल 109 से बढ़कर 120 हुआ, जबकि ऊना में यह 122 से बढ़कर 140 पहुंचा। बोर्ड के सदस्य सचिव ने बताया कि 2024 की तुलना में 2025 में समग्र रूप से हिमाचल की वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है।
