HP पंचायत चुनाव: आज से चुनाव सामग्री और बैलेट पेपरों के वितरण की प्रक्रिया शुरू
प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के लिए होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तय समय पर चुनाव कराने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए दो दिन पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी सामग्री उठाने के लिए सभी जिलों को अलग-अलग तारीखें री-शेड्यूल की थी। जिसके मुताबिक आज से चुनाव सामग्री और बैलेट पेपरों के वितरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसको लेकर आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्धारित समय पर चुनाव सामग्री उठाने के निर्देश दिए हैं। चुनाव सामग्री अधिकारियों को मुद्रण एवं लेखन विभाग कार्यालय कच्चीघाटी से वितरित की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव सामग्री और बैलेट पेपर उठाने के लिए हर जिले के डीसी को 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक री-शेड्यूल किया गया है। इसके तहत आज पहले दिन केलांग, काजा, किन्नौर और कुल्लू के निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह कल यानी मंगलवार को सिरमौर और ऊना के निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी। वहीं, 26 नवंबर को शिमला, 27 नवंबर को कांगड़ा, 28 नवंबर को मंडी, 29 नवंबर को सोलन व चंबा और 1 दिसंबर को बिलासपुर व हमीरपुर को चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव सामग्री उठाते समय सुरक्षा का पूरा इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए हैं। चुनाव सामग्री विशेषकर बैलेट पेपर सुरक्षित सरकारी वाहनों में उचित पुलिस सुरक्षा के साथ ले जाने होंगे। आयोग ने सामग्री को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
