हिमाचल: IGMC, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, 4 रोबोट और खरीदेगी सरकार
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जल्द रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी। प्रदेश सरकार द्वारा इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 120 करोड़ की लागत से चार रोबोट की खरीद होगी। जिन्हें इन कॉलेजों में स्थापित किया जाना है। अभी हिमाचल में एम्स चम्याणा और टांडा मेडिकल कॉलेज में यह सर्जरी शुरू की गई है। चम्याणा में 40 जबकि टांडा में 10 से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी की जा चुकी है। प्रदेश में मरीज रोबोट से सर्जरी करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
प्रदेश सरकार सभी मेडिकल कॉलेजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा से लैस करने में जोर दे रही है। दोनों कॉलेजों के बाद सरकार चंबा, हमीरपुर, नाहन मेडिकल कॉलेजों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराएगा। आईजीएमसी और नेरचौक मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों को सर्जरी करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एम्स चम्याणा में दिया जाना है। हिमाचल में जिन लोगों के हिमकेयर कार्ड है उनकी यह सर्जरी निशुल्क की जा रही है जबकि अन्य मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी का खर्चा 30 हजार के आसपास बैठ रहा है।
प्रदेश में डाॅक्टरों की कमी को भी दूर किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने एम्स चम्याणा सहित मेडिकल कॉलेजों के लिए 53 नए डाॅक्टर दिए हैं। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा के लिए सबसे ज्यादा 20 डाक्टरों की तैनाती दी गई है, जबकि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में 19, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को 8 और एम्स चम्याणा के लिए 9 डाक्टरों की तैनाती की है। इन डाक्टरों को सप्ताह के भीतर अपनी ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए गए हैं। हाल ही में प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों में 600 नर्सों की तैनाती की है। स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों, जोनल और आदर्श अस्पतालों में स्टाफ की कमी को दूर किया जा रहा है। इसके अलावा उपकरणों की भी खरीद की जा रही है।
