हिमाचल पर बढ़ रहा कर्ज का बोझ, सुक्खू सरकार फिर लेगी 200 करोड़ का ऋण
हिमाचल प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के पहाड़ के बीच प्रदेश की सुक्खू सरकार एक बार फिर 200 करोड़ रुपये का ऋण लेने जा रही है। ये ऋण 6 साल की अवधि के लिए लिया जा रहा है। इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है और राज्य सरकार के खाते में आगमी 29 अक्टूबर को ये राशि आ जाएगी। राज्य पर कुल कर्ज एक लाख करोड़ के पार हो चूका है। वेतन-पेंशन और खर्चों के लिए लगतार प्रदेश सरकार को ऋण लेना पड़ा रहा है। वहीँ चालु वित्त वर्ष में ही सरकार 5700 करोड़ का ऋण ले चुकी है, जब ऋण लेने की तय सीमा ही करीब सात हज़ार करोड़ है। ऐसे में आने वाले कुछ महीनो में सरकार की वित्तीय परेशानी बढ़ सकती है। आपको बता दें, कि सुक्खू सरकार ने इस साल 4 अप्रैल को 900 करोड़, 26 अप्रैल को 1300 करोड़, मई में 800 करोड़, जुलाई में 1000 करोड़, ऑगस्त में 1500 करोड़ का ऋण लिया है और सरकार अब अक्टूबर में 200 करोड़ का ऋण लेने जा रही है। राज्य सरकार केंद्र से ऋण लेने की सीमा बढ़ाने की मांग कर रही है।
