हिमाचल: SMC शिक्षक होंगे नियमित, 1427 पदों पर होगी LDR परीक्षा
 
                                        हिमाचल प्रदेश में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमएसी) के तहत रखे गए शिक्षकों को नियमित करने के लिए 1,427 पदाें पर एकमुश्त सीमित प्रत्यक्ष भर्ती (एलडीआर) परीक्षा होगी। परीक्षा पास करने वाले शिक्षक सरकारी सेवाओं में समायोजित किए जाएंगे और नियमानुसार नियमित होंगे। इन शिक्षकों को पीरियड आधार पर सेवाएं देते 12-13 साल हो गए हैं। पूर्व के आदेश में केवल 143 पदों पर ही भर्ती के लिए एलडीआर परीक्षा हो रही थी। शिक्षकों के संगठन ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से पद संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसलिए अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के 1,427 पदों को सीमित प्रत्यक्ष भर्ती (एलडीआर) परीक्षा के तहत भरने का निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव ने इस संदर्भ में निदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि 1427 पदों पर 5 प्रतिशत तय कोटा में छूट के साथ भर्ती की जाएगी।
हालांकि, यह छूट केवल बैचवाइज कोटा श्रेणी में उपलब्ध रिक्तियों तक ही सीमित होगी। यदि 5 प्रतिशत बैचवाइज कोटा के अनुसार आवश्यक रिक्तियां उपलब्ध नहीं हैं, तो चयनित एसएमसी उम्मीदवारों को भविष्य में एलडीआर और बैचवाइज कोटा के तहत उत्पन्न होने वाली रिक्तियों में समाहित किया जाएगा, जिसे संबंधित श्रेणियों के आरएंडपी नियमों में छूट के तहत समयानुसार तय किया जाएगा। स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने कहा है कि सरकार की ओर से उन्हें शनिवार को पत्र मिला है।

 
			        