हिमाचल: 25 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे, जानें कब तक साफ रहेगा मौसम
प्रदेश में बारिश-बर्फबारी नहीं होने के बावजूद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राज्य के 25 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर गया है। शिमला की तुलना में मंडी, हमीरपुर, धर्मशाला, कांगड़ा, ऊना और मनाली में ज्यादा ठंड पड़ रही है। वहीं नवंबर माह में अब तक सामान्य से 89 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक से 20 नवंबर के बीच 11.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। अगले 6 दिन भी बारिश और बर्फबारी के आसार नहीं है। इससे गेहूं की बीजाई प्रभावित हो रही है। प्रदेश के किसान बारिश के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। इन 20 दिनों में सिरमौर और मंडी जिले में पानी की एक बूंद भी नहीं गिरी, जबकि बिलासपुर जिले में 0.7 मिलीमीटर, चंबा में 0.5, हमीरपुर में 0.1,कांगड़ा में 0.2, किन्नौर 3.2, शिमला में 0.1, सोलन में 0.6 और ऊना में मात्र 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।
शिमला का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि प्रदेश के सबसे गर्म शहर ऊना का तापमान 8.4 डिग्री, सुंदरनगर 4.7, कुल्लू के भुंतर का 4.6, धर्मशाला 7.5, पालमपुर 5.5, सोलन 6.2, मनाली 4.1, कांगड़ा 7.4, मंडी 8.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह के दौरान भी लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में रात का तापमान सामान्य से कम रहेगा। इसी तरह चंबा, ऊना और लाहौल-स्पीति में दिन के वक्त अधिकतम तापमान नॉर्मल से अधिक रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज 2 जिलों में कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। मंडी की बल्ह घाटी और बिलासपुर के भाखड़ा बांध के आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक कोहरा छाने का पूर्वानुमान है।
