धर्मशाला में IND vs SA T20 मुकाबला आज, खराब मौसम बन सकता है खलल
14 दिसंबर को यानि की आज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। 12 दिसंबर को दोनों टीमें धर्मशाला पहुंची थी। भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव तो दक्षिण अफ्रीका ऐडन मार्करम की अगुवाई में मैदान में उतरेगी। रविवार शाम सात बजे मैच शुरू होगा। शाम को साढ़े छह बजे टॉस होगा। अभी तक सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। अब तीसरा अहम मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा।
मैच के 90 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। सुरक्षा के लिए मैदान और बाहर एक हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। दर्शकों को ई टिकट जारी हैं। वे फोन में क्यूआर कोड स्कैन करवाकर स्टेडियम में एंट्री कर सकते हैं। दर्शकों का स्टेडियम में खाद्य पदार्थों के अलावा बोतल, कैमरा, सिक्कों, कड़ों और दूर से फेंके जाने वाली चीजें ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मैदान में लगे एडवांस सब एयर सिस्टम से बारिश के बाद मैदान को 15 से 20 मिनट में फिर खेलने के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
वहीं, शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान आसमान में घने बादल छाए रहे और काफी ठंड रही। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण मौसम में अचानक बदलाव की संभावना को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने हर परिस्थिति के अनुरूप खुद को ढालने की कोशिश की। ठंड और नमी के बावजूद खिलाड़ियों ने अभ्यास में कोई ढील नहीं दी और पूरे सत्र में पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटे रहे।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। ऐसे में ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, आज मैच पर भी बादल मंडरा सकते हैं। हालांकि मैच सफलतापूर्वक हो और बारिश जैसी कोई अड़चन न आए, इसके लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के पदाधिकारियों ने इंद्रुनाग देवता (बारिश का देवता) के दरबार में हाजिरी लगाई। हर मैच से पहले HPCA भगवान इंद्रुनाग के दरबार में जाकर हवन व पूजा-अर्चना करते हैं, ताकि मैच सफलतापूर्वक आयोजित हो।
