जसवां-परागपुर: प्राथमिक स्कूल बंडोल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रारंभिक शिक्षा खंड रक्कड़ के अंतर्गत स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंडोल में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा एवं शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरुण शर्मा द्वारा की गई। पंचायत प्रधान हिरण ममता ठाकुर, उपप्रधान कमांडेंट हरि सिंह एवं पंचायत सदस्य, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी व सदस्य केहरो देवी, रीता कुमारी, प्रिया वाला, समाजसेवी सूबेदार रूप सिंह ठाकुर व बाबू राम, मुख्य अध्यापक हाई स्कूल सुमन कुमार एवं स्टाफ, प्राथमिक पाठशाला बंडोल के मुख्यशिक्षक रजनीश भूरिया, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील धीमान, कविता राणा, अनीता चौधरी और काजल चौधरी, 150 बच्चे व 125 अभिभावक कार्यक्रम में शामिल रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा संवाद एवं प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम को नई शिक्षा नीति 2020 का महत्वपूर्ण अंग बताया। उन्होंने अभिभावकों और अध्यापकों को बच्चों की सर्वांगीण विकास आधारित एवं संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने की बात कही, जिसमें बच्चों का बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, भावनात्मक विकास, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास शामिल हो। मुख्य अतिथि ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला बंडोल अध्यापकों, अभिभावकों और स्थानीय समुदाय के आपसी तालमेल और सहयोग का एक सुंदर उदाहरण है।
मुख्यशिक्षक रजनीश भूरिया ने कहा कि यह कार्यक्रम एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहाँ प्रशासन, अध्यापक, अभिभावक और स्थानीय समुदाय बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं पाठशाला के विकास से जुड़ी चुनौतियों, समस्याओं और उनके समाधानों पर चर्चा करते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल समिति द्वारा पाठशाला के विकास में सहयोग देने वाले स्थानीय समुदाय के लोगों को सम्मानित किया गया।
