जसवां-परागपुर: समय पर बिजली बिल भुगतान न करने पर विद्युत विभाग सख्त
( words)
विद्युत विभाग उप-मंडल परागपुर द्वारा लंबित बिजली बिल समय पर अदा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके तहत सुनेहत, नेहरणपुखर, गरली और परागपुर क्षेत्रों में बड़े अमाउंट के बिजली बिल समय पर जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी रूप से काटे जा रहे हैं।
बता दें कि आगे यह कार्रवाई और भी सख्ती से की जाएगी। जैसा कि विदित है, विभाग के वित्तीय वर्ष की समाप्ति को मद्देनज़र रखते हुए यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह जानकारी इंजीनियर विक्रम जीत सिंह, सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल परागपुर द्वारा दी गई। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से निवेदन किया कि वे अपने-अपने बिजली बिल समय पर जमा करें।
