जसवां: गरली-परागपुर में फ़िल्म सिटी बनाने का केंद्र के आगे रखेंगे प्रस्ताव: बिक्रम ठाकुर
जसवां-प्रागपुर के विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते देश के प्रथम धरोहर गांव गरली परागपुर में फ़िल्म सिटी स्थापित की जाए इसके लिए केंद्र सरकार के आगे प्रस्ताव रखने की बात कही है। उन्होंने कहा गरली प्रागपुर हमारे इलाके के सबसे ऐतिहासिक गाँव हैं जिनका नाम विश्व पटल पर गूंजता है। इन दोनों गांव में नामी फ़िल्म स्टार फ़िल्म की शूटिंग कर चुके हैं ऐसे में यहां फ़िल्म सिटी बनने से समूचे क्षेत्र को फायदा होगा।
बिक्रम ठाकुर ने बताया कि सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से भी इन धरोहर गाँवों को सुंदर और विकसित बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर प्रसिद्ध गरली-परागपुर की सुंदरता में चार चांद लगाना हम सभी की जिम्मेदारी है और वह जल्द ही इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठीचार्ज का कड़ा विरोध भी जताया। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला के जोरावर ग्राउंड में एबीवीपी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
