कंडाघाट पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोलन: कंडाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और देशविरोधी टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कंडाघाट के एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद अमल में लाई गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कंडाघाट में सिलाई का काम करने वाली एक महिला ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से कुछ ऐसा साझा किया जो देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है और भड़काऊ था। इसके साथ भारतीय सेना और आम नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट थी। शिकायत में यह भी कहा गया कि इस प्रकार की पोस्ट समाज में विद्वेष और अशांति फैलाने की क्षमता रखती है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच में आरोपी महिला की पहचान 48 वर्षीय के रूप में हुई, जो कंडाघाट तहसील की निवासी है और पिछले 25 से 30 वर्षों से कंडाघाट में किराए के कमरे में रहकर सिलाई का व्यवसाय कर रही थी। कंडाघाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के लिए किया गया था। पुलिस ने बताया कि महिला को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस महिला द्वारा पोस्ट की गई सामग्री की तकनीकी और कानूनी पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।