कांगड़ा: जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू पर कसे तंज, देखें क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री
धर्मशाला से जारी प्रेस बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार और सेंट्रल यूनिवर्सिटी परियोजना में लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तीन साल बीतने के बावजूद सरकार एयरपोर्ट विस्तार कार्य धरातल पर नहीं उतार पाई, जबकि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 30 करोड़ रुपये भी जारी नहीं किए गए इनकी लेट लतीफी से न केवल हवाई अड्डा विस्तार में देरी हुई है बल्कि यही हाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी का भी हुआ है जिसकी राह में ये सरकार ही रोड़ा बनी हुई है। जयराम ठाकुर ने दावा किया कि सरकार विकास कार्यों को लटकाने और जनता का ध्यान भटकाने में लगी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांगड़ा में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू की लोकप्रियता की “हवा निकल गई”, क्योंकि जनता उनसे मिलने नहीं पहुंची।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जोरावर स्टेडियम में हुई आक्रोश रैली ने यह साबित किया कि जनता सरकार से नाराज़ है। ठाकुर के अनुसार, भाजपा शासनकाल में शुरू हुए बड़े प्रोजेक्ट्स कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पर्यटन कॉन्क्लेव और इन्वेस्टर मीट से कांगड़ा को नई पहचान दिलाई, जबकि वर्तमान सरकार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित है।
