काँगड़ा: गरली बालिका आश्रम से भागीं नाबालिग छात्राएं, पुलिस ने कब्जे में ली
गरली स्थित बालिका आश्रम एक बार फिर सवालों के घेरे है। आश्रम से एक बार फिर नाबालिग छात्राओं के लापता होने की घटना सामने आई है। बता दें कि मंगलवार दोपहर दो नाबालिग छात्राओं के अचानक आश्रम से गायब हो जाने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया था। मंगलवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद गरली आश्रम में तैनात सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में करीब 20 छात्राएं आश्रम परिसर की ओर लौट रही थीं। इसी दौरान दो नाबालिग छात्राएं सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर फरार हो गईं। दोनों छात्राएं बेसहारा बताई जा रही हैं और मूल रूप से एक हमीरपुर तथा दूसरी नूरपुर क्षेत्र की रहने वाली हैं। छात्राओं के लापता होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले कि जांच शुरू कर दी पहले नूरपुर और हमीरपुर क्षेत्रों में छानबीन की गई। जब कोई सुराग नहीं मिला, तो एफआईआर दर्ज कर व्यापक तलाश अभियान छेड़ा गया। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने मामलें की पुष्टि की और बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि दोनों छात्राएं पठानकोट से बस में सवार होकर शिमला पहुंच गई थीं। तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने शिमला में दोनों नाबालिग छात्राओं को सुरक्षित ट्रेस कर लिया और विधिवत प्रक्रिया के तहत उन्हें गरली आश्रम वापस लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में किसी भी आपराधिक घटना की पुष्टि नहीं हुई है। छात्राओं का कहना है कि वे अपने किसी रिश्तेदार के पास जाने के इरादे से आश्रम से निकली थीं। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने आश्रम प्रबंधन, और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न चिह्न लगा दिए हैं।
