कांगड़ा: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में सोमवार 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पावर पॉइंट प्रस्तुतियों, प्रश्नोत्तरी, भाषण तथा अन्य बौद्धिक एवं मंथन गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में तार्किक सोच, समस्या-समाधान क्षमता तथा गणित के प्रति रुचि विकसित करना था।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू आर. चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस प्रकार की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दैनिक जीवन में गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के विश्लेषणात्मक एवं आलोचनात्मक चिंतन को विकसित करने में सहायक होते हैं। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग दिया।
