काँगड़ा: GSSS गुम्मर के NSS स्वयंसेवक का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस शिविर हेतु हुआ चयन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की स्वयंसेविका कुमारी अंकिता का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस शिविर के लिए किया गया है। यह चयन हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में 10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक आयोजित प्री-गणतंत्र दिवस चयन शिविर के दौरान किया गया। इस शिविर में पूरे हिमाचल प्रदेश से लगभग 300 स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें विद्यालय के स्वयंसेवक अमन और अंकिता भी शामिल थे। दोनों स्वयंसेवकों ने अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, शारीरिक दक्षता, मार्च-पास्ट एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंततः मार्च-पास्ट के आधार पर कुमारी अंकिता का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस शिविर के लिए किया गया। बता दें कि अब कुमारी अंकिता 26 जनवरी 2025 को शिमला स्थित रिज मैदान में राज्यपाल को सलामी देंगी।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगिंदर कुमार ने एन.एस.एस. प्रभारी शिव राम, रीना देवी, समस्त अध्यापकों, चयनित स्वयंसेविका कुमारी अंकिता तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अंकिता राज्य स्तर पर भी विद्यालय का नाम रोशन करेंगी। विद्यालय पहुँचने पर अध्यापकों द्वारा बच्चों का हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी शिव राम ने बताया कि अंकिता का चयन होना हमारी इकाई के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि अंकिता ने एन.एस.एस. इकाई के साथ-साथ कार्यक्रम अधिकारियों एवं समस्त अध्यापकों का नाम रोशन किया है और वह आने वाले सभी स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं। इस स्वागत कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक एवं गैर-अध्यापक कर्मचारी उपस्थित रहे।
