झंडूता: शाहतलाई के लोगों को मिलेगी नई सीवरेज लाईन, जल शक्ति विभाग ने दी मंजूरी
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई के लोगों को जल्द नई सीवरेज लाइन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जल शक्ति विभाग की ओर से रिवाइज्ड सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई है। करीब 25 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के तहत चालू वित्त वर्ष 2025–2026 के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत हुई है। इससे शाहतलाई के लोगों को लाभ मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए जल्द ही इसकी आधारशिला रखी जाएगी। सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद संबंधित विभाग की ओर से आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह जानकारी झंडूता कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव विवेक कुमार ने दी। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का लाभ शाहतलाई क्षेत्र की जनता को मिलेगा। विवेक कुमार ने बताया कि पहले इस प्रोजेक्ट में शाहतलाई नगर पंचायत के दो वार्ड ही शामिल थे, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट में शाहतलाई नगर पंचायत के सभी सात वार्ड शामिल कर लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सरकार के समक्ष रखा गया था, ताकि इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा सके। अब सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट के तहत राशि स्वीकृत की गई है। वहीं, जल्द ही इस सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी जाएगी। विवेक कुमार ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। क्षेत्र में सरकार के सहयोग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और लोगों की मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शाहतलाई में सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट के तहत अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जल्द ही इस कार्य को आवंटित करवाने के बाद सीवरेज लाइन का कार्य शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य में भी प्रदेश सरकार के सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाएंगे, ताकि जनता को लाभ मिल सके।
