कांगड़ा: धर्मशाला में लगेगी वैली कार्निवल की धूम, 24-31 दिसंबर तक होगा आयोजन
पर्यटन को बढ़ावा देने और हिमाचली संस्कृति को देशभर में पहचान दिलाने के मकसद से धर्मशाला एक बार फिर उत्सव की रौनक से सराबोर होने जा रहा है। 24 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाला कांगड़ा वैली कार्निवल इस वर्ष पहले से अधिक भव्य, रंगीन और आकर्षक रूप में सामने आएगा। ड्रोन शो, प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुतियां, लोक संस्कृति, खेल गतिविधियां और स्थानीय उत्पाद इस आयोजन को खास बनाएंगे। आठ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
कार्निवल की शुरुआत 24 दिसंबर को भव्य शोभा यात्रा के साथ होगी। यह यात्रा उपायुक्त कार्यालय परिसर से शुरू होकर पुलिस मैदान तक पहुंचेगी। कार्निवल के दौरान कुल आठ सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होंगी। 24 दिसंबर को केरल का प्रसिद्ध बहुशैली संगीत बैंड थाई कुडम प्रस्तुति देगा। 25 दिसंबर को बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी, 26 दिसंबर को सूफी गायक कंवर ग्रेवाल दर्शकों को अपने सुरों से मंत्रमुग्ध करेंगे। 27 दिसंबर को कुमार साहिल और 28 दिसंबर को कुलदीप शर्मा, करनैल राणा सहित अन्य हिमाचली कलाकार मंच संभालेंगे। 29 दिसंबर को पंजाबी गायक बब्बू मान अपनी दमदार आवाज से समां बांधेंगे। 30 दिसंबर को रैपर पैराडॉक्स युवाओं में जोश भरेंगे। 31 दिसंबर को इंशात भारद्वाज, नेहा समेत अन्य कलाकार नए साल के स्वागत से पहले दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसी दिन भव्य आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
कार्निवल का विशेष आकर्षण आधुनिक तकनीक से सजा ड्रोन शो होगा। इसके अलावा क्रिकेट व फुटबॉल प्रतियोगिताएं, स्ट्रीट थिएटर, मैराथन और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। हॉट एयर बैलून राइड लोगों के लिए खास अनुभव लेकर आएगी। कार्निवल के दौरान मिलेट्स फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार का आयोजन भी किया जाएगा। जो लोग आयोजन स्थल तक नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
