कुल्लू: मनाली में हिमपात, प्रशासन ने घरों-होटलों से बाहर न निकलने के दिए निर्देश
मनाली और आसपास के क्षेत्रों में आज भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है और दृश्यता भी काफी कम हो गई है। ऐसे में वाहनों के आवागमन के लिए सड़कें अनुकूल नहीं हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। आम जनता और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों या होटलों में ही रहकर बर्फबारी का आनंद लें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी आपात स्थिति में यात्रा करना अत्यंत आवश्यक हो, तो केवल 4×4 वाहनों का ही उपयोग किया जाए और अत्यधिक सावधानी बरती जाए। प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। लोगों से सहयोग बनाए रखने और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
