कुनिहार: मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर प्रशासन सख्त, खंड विकास कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित
विकास खंड कार्यालय कुनिहार में विकास खंड अधिकारी तन्मय कंवर की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में विशेष रूप से मनरेगा के अंतर्गत लंबित कार्यों को लेकर गंभीर चर्चा हुई। विकास खंड अधिकारी ने बताया कि कुछ पंचायतों में मनरेगा के व्यक्तिगत कार्यों के वर्क ऑर्डर पिछले दो से तीन वर्षों से जारी हैं। इसके बावजूद संबंधित व्यक्तियों द्वारा कार्य आज तक शुरू नहीं किए गए हैं, जबकि इन कार्यों के लिए सामग्री पहले ही उठाई जा चुकी है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अधिकारी ने संबंधित पंचायतों को निर्देश दिए कि वे सभी लाभार्थियों द्वारा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करवाएं, अन्यथा पंचायतों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में ग्राम पंचायत सन्यारी मोड़ में नव-निर्मित एक सेग्रीगेशन शेड को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला भी सामने आया। विकास खंड अधिकारी ने पंचायत को निर्देश दिए कि उपकरण को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सरकारी धन खर्च हुआ है और इसे नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है। यदि ग्राम पंचायत सन्यारी मोड़ दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो ग्राम पंचायत सन्यारी मोड़ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक के अंत में विकास खंड अधिकारी ने सभी पंचायत सचिवों और कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं के कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं विकास खंड अधिकारी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। बैठक में विकास खंड कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
