कुनिहार: एस.वी.एन.स्कूल में मनाया गया 37वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
एस.वी.एन. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुनिहार में विद्यालय का 37वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय परिसर में अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ईशानी शर्मा, सिविल जज-कम-ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, अर्की ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में के.के. यादव, प्रधानाचार्य पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कुनिहार उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता मानद अतिथि राजकुमार शर्मा, डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर, कुनिहार ने की।
विद्यालय के चेयरमैन टी.सी. गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग, पद्मनाभम एवं हेमंत शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमैन टी.सी. गर्ग ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी और अभिभावकों में गर्व की झलक स्पष्ट दिखाई दी। इसके साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य, लोकनृत्य, समूहगान एवं लघु नाटिकाओं ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पंजाब, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल पुरस्कार वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के पूरे वर्ष के कठिन परिश्रम का उत्सव है। मुख्य अतिथि ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि समाज को केवल तेज़ दिमाग ही नहीं, बल्कि संवेदनशील हृदय वाले नागरिकों की भी आवश्यकता है। शिक्षा व्यक्ति को ऊँचे पदों तक पहुँचा सकती है, लेकिन करुणा उसे महान इंसान बनाती है।
उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और नशा इस भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। किसी भी दबाव में गलत रास्ता न अपनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नशा जीवन को पूरी तरह नष्ट कर देता है। विद्यार्थियों से उन्होंने आग्रह किया कि वे अपने जीवन और सपनों को चुनें, न कि नशे को। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएँ केवल ज्ञान की नहीं, बल्कि धैर्य एवं आत्मविश्वास की भी परीक्षा होती हैं। विद्यार्थियों को दूसरों से तुलना करने के बजाय स्वयं से प्रतिस्पर्धा करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
अंत में मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा जिन विद्यार्थियों को पुरस्कार नहीं मिला, उन्हें निराश न होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का संकेत है। समारोह के अंत में विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य एवं विद्यार्थियों की सफलता की कामना की गई तथा सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी गईं। वर्षभर की उपलब्धियों के लिए कनिया तनवर, सौरव, कृतिका, ऋक्स ठाकुर, आँचल, आदित्य, मानसी सिंह, ऐश्वर्या, सृष्टि, दिशा शर्मा, सजल ठाकुर, ज्योति, वेदिका, जतिन गौरव, दिव्यांश, आयुष गुप्ता, अलीशा सहित अनेक विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टी.सी. गर्ग, लूपिन गर्ग, पुष्पा गर्ग, सोना गर्ग, पद्मनाभम, सिमरन खान, कांति लाल, पुरुषोत्तम शर्मा, हेमंत शर्मा, सत्या कंवर सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
