कुनिहार: बी एल स्कूल में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस एवं ग्रैंड पेरेंट्स डे समारोह
बी.एल. सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुनिहार में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, तिरंगे झंडों एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत सजावट से सजाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन लाल तंवर, पीटीए अध्यक्ष रहे, जिनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। मंच का संचालन करते हुए मीरा कौशल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं बच्चों का इस गणतंत्र दिवस पर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुई। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जिसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान गाया। इसके उपरांत विद्यालय की विभिन्न टुकड़ियों—एनएसएस, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड्स—द्वारा अनुशासित एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को अत्यंत प्रभावित किया। इस अवसर पर विद्यालय में ग्रैंड पेरेंट्स डे समारोह भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। नर्सरी कक्षा के बच्चों के दादा-दादी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए, जिन्होंने समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें देखकर ग्रैंड पेरेंट्स भावविभोर हो उठे। विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मंच से मुख्य अतिथि, सभी ग्रैंड पेरेंट्स, अभिभावकों, शिक्षकों एवं बच्चों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है तथा नई पीढ़ी को संस्कारवान एवं राष्ट्रभक्त बनाना हम सभी का दायित्व है। विद्यालय अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि रतन लाल तंवर को शॉल, टोपी एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त पीटीए सदस्य, सभी अध्यापक वर्ग एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को जलपान एवं मिष्ठान वितरित किया गया।
