कुनिहार: बी एल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
बी.एल. सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में ज्ञान, विद्या एवं कला की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पावन पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, श्रद्धा एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर पूर्णतः भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत रहा तथा चारों ओर उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्थित माँ सरस्वती के मंदिर में आचार्य विनीत भारद्वाज द्वारा विशेष पूजा-अर्चना एवं हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।
विद्यालय अध्यक्ष ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि बसंत पंचमी भारतीय संस्कृति का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है, जो शिक्षा, ज्ञान और संस्कारों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में धार्मिक, नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का विकास होता है तथा उनमें अनुशासन, एकता और सामाजिक समरसता की भावना भी प्रबल होती है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
पूजन उपरांत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी उपस्थित जनसमूह ने मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर अधिकांश विद्यार्थियों ने पीले परिधान धारण किए, जिससे संपूर्ण विद्यालय परिसर बसंती रंग में रंगा हुआ प्रतीत हुआ और पर्व की शोभा और भी बढ़ गई। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया तथा विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाती रहेगी।
