कुनिहार: बी.एल. स्कूल में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
बी.एल. वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में नशा व चिट्टा छोड़ो अभियान चलाया गया इस दौरान स्कूल परिसर में स्लोगन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता तथा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्कूल अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी इकाइयों के छात्रों ने रैली के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने स्कूल परिसर से बाज़ार तक नशा-मुक्ति का संदेश देते हुए जागरूकता रैली निकाली।
रैली के दौरान छात्रों ने लोगों को बताया कि नशा और चिट्टा एक धीमा जहर है, जिसका सेवन मनुष्य को धीरे-धीरे समाप्त कर देता है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का संदेश दिया गया। स्कूल अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान प्रदेश व क्षेत्र को नशा मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी से नशे के खिलाफ एकजुट होकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। रैली के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया। इसके साथ ही छात्रों को मतदान और चुनाव प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया गया। छात्रों को मतदाता की पात्रता, मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
