कुनिहार: एंटी चिट्टा के खिलाफ हाटकोट पंचायत ने खोला मोर्चा
ग्राम पंचायत हाटकोट में एंटी चिट्टा के खिलाफ ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम सभा में ग्रामीणों की युवाओं को लेकर बढ़ती चिंता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। पंचायत के विभिन्न वार्डों से पहुंचे लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी और एंटी चिट्टा जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान जगदीश अत्री ने की। सभा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ समय से गांव और आसपास के क्षेत्रों में एंटी चिट्टा को लेकर चर्चाएं तेजी से बढ़ी हैं।
पंचायत प्रधान जगदीश अत्री ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में अफवाह फैलाने और डर का माहौल बनाने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी लोग मिलकर एंटी चिट्टा के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ें। कुनिहार की तीनों पंचायतों के बुद्धिजीवियों, युवाओं और महिलाओं को जोड़कर एक विशेष समूह बनाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य क्षेत्र को पूरी तरह चिट्टा मुक्त बनाना है।
उप प्रधान रोहित जोशी ने कहा कि यह केवल पंचायत का नहीं, बल्कि पूरे समाज का सवाल है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है, इसलिए हर ग्रामीण को आगे आना होगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पंचायत को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। ग्रामीण राकेश झांजी ने कहा कि चिट्टा के कारण लोगों में दहशत का माहौल है और अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है।
युवा वर्ग से संजय और तेजेंदर ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो समस्या और गंभीर हो सकती है। उन्होंने पंचायत स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सभा के अंत में पंचायत ने गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाने तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पंचायत या प्रशासन को देने का निर्णय लिया। साथ ही, बुद्धिजीवियों, युवाओं, महिलाओं और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक शीघ्र आयोजित करने का भी फैसला लिया गया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य प्रदीप पुरी, संजय जोशी, तेजेंदर, विमला, राकेश झांजी, संजय राघव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
