कुनिहार: ऑल इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते चार स्वर्ण व दस रजत
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय सेकंड प्रहार कप ऑल इंडिया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कुनिहार के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और दस रजत पदक जीतकर न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स विंग एचपी वेट अकैडेमी, कुनिहार के कुल 14 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्गों में हिस्सा लेकर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। अकैडेमी के मुख्य कोच सैमुअल संगमा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाड़ियों ने कड़े मुकाबलों के बीच उत्कृष्ट तकनीक, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया, जिसका परिणाम पदकों के रूप में सामने आया।
प्रतियोगिता में प्रियांशी ठाकुर, प्रवीना, आर्यन नेगी तथा शिवम वर्मा ने अपने-अपने वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं मयूर पाल, कार्तिक ठाकुर, उदय तंवर, गौरव पंवर, अभिनव शर्मा, अर्णव ठाकुर, दक्षिता कंवर, दनिका पाल, विनती रावत और दिव्या चोपड़ा ने रजत पदक जीतकर अकैडेमी और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। कोच सैमुअल संगमा ने बताया कि खिलाड़ियों ने लंबे समय से नियमित अभ्यास, अनुशासन और कठिन परिश्रम के बल पर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और भविष्य में वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।
खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कुनिहार क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों, खेल प्रेमियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों और कोच को हार्दिक बधाई दी है। खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सपना है कि उनके बच्चे आगे चलकर देश के लिए खेलें और अपनी मेहनत व लगन से भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करें।
