स्कूल में तेंदुए का आतंक, शिक्षिका ने बच्चों को कमरे में बंद कर बचाई जान

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला गजनोहा में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल के मैदान में शिक्षिका को तेंदुआ घूमता हुआ दिखा। जानकारी के अनुसार, शिक्षिका विमला शर्मा सुबह करीब साढ़े दस बजे बच्चों को बरामदे में पढ़ा रही थीं। अचानक उनकी नजर स्कूल के साथ सटे खेल मैदान में घूम रहे एक तेंदुए पर पड़ी। तेंदुए को देखते ही शिक्षिका ने बिना किसी देरी के सभी 13 बच्चों को स्कूल के एक कमरे के अंदर बंद कर दिया और तुरंत दरवाजा लगा दिया।कमरे में बंद बच्चे तेंदुए की आहट और डर के कारण शोर मचाने लगे। इसी बीच, शिक्षिका ने तत्काल स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीम सिंह को मोबाइल फोन पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही भीम सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ तुरंत स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रयास किया और अंततः तेंदुए को स्कूल परिसर से खदेड़ने में सफलता हासिल की। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीम सिंह ने बताया कि स्कूल के आसपास घनी झाड़ियां होने के कारण अक्सर जंगली जानवर स्कूल परिसर में आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर भेजने का आश्वासन दिया है। शिक्षिका विमला शर्मा की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।