कालका-शिमला ट्रैक पर नए लुक में दौड़ेगी लोंगेज रेल कार आरए-100, यात्रियों को मिलेगा रोमांच और आराम

विश्व धरोहर माने जाने वाले कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर अब यात्रा और भी खास हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस ऐतिहासिक मार्ग पर नया आकर्षण जोड़ते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त लोंगेज रेल कार आरए-100 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह रेल मोटर कार यात्रियों के लिए न केवल एक आरामदायक अनुभव लेकर आएगी, बल्कि इसकी स्टाइलिश बनावट भी रोमांच बढ़ाएगी।
इस नई रेल कार को खास लुक दिया गया है लाल रंग का बाहरी ढांचा और काले रंग की बड़ी शीशेदार खिड़कियां यात्रियों को सुंदर दृश्यों का बेहतर अनुभव देने के लिए तैयार की गई हैं। इसके अलावा, कार में एयर पावर ब्रेक सिस्टम, आरामदायक सीटें, और एसी की सुविधा भी दी गई है। सीटों के बीच पर्याप्त स्थान रखा गया है, जिससे सफर और भी सुकून भरा होगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लोंगेज आरए-100 की सेवाएं बुकिंग के आधार पर ही उपलब्ध होंगी। एक बार में 14 यात्री इसमें सफर कर सकते हैं। खासतौर पर यह कार परिवारों और पर्यटक समूहों के लिए उपयोगी साबित होगी, जो शिमला की सैर को यादगार बनाना चाहते हैं।
रेल मंडल अंबाला के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि, "कालका-शिमला ट्रैक पर जल्द ही लोंगेज आरए-100 का संचालन शुरू किया जाएगा। ट्रायल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हमारा प्रयास है कि यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें और उनका अनुभव और भी खास बने।"
इससे पहले रेलवे ने पैनोरमिक रेल कार की भी शुरुआत की थी, जिसे पर्यटकों से काफी सराहना मिली थी। अब नई रेल कार के जरिए रेलवे फिर से एक अनोखा अनुभव देने की तैयारी में है।