नौहराधार बैंक घोटाला: कोपरेटिव बैंक घोटाले में आरोपी को जमानत, पैसा अभी तक वापस नहीं
**खाताधारकों की चेतावनी, अगर जल्द नहीं मिली राशि, तो होगा उग्र आंदोलन
** 100 से ज्यादा खाताधारक इंतजार में, बैंक पर टूट रहा विश्वास...
नौहराधार स्थित कॉपरेटिव बैंक में 13 अगस्त 2024 को हुए करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया था, जिसमें बैंक के ही एक कर्मचारी ने जालसाजी को अंजाम दिया था। पांच महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद बैंक केवल 13 खाताधारकों को ही अपनी जमा पूंजी लौटा पाया है, जबकि अभी भी 100 से अधिक खाताधारक अपनी राशि के लिए इंतजार कर रहे हैं। ये लोग हर दिन बैंक का चक्कर लगा रहे हैं और अपनी जमा पूंजी की वापसी के लिए परेशान हैं। खाताधारकों का कहना है कि आरोपी बैंक कर्मचारी को तो गिरफ्तार कर लिया गया था और वह जेल में है, लेकिन अब उसे जमानत मिल गई है। बावजूद इसके, उनका पैसा अभी तक नहीं लौटा है, जिससे उनका बैंक पर से विश्वास पूरी तरह टूट चुका है। खाताधारकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी जमा पूंजी जल्द नहीं लौटाई गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
