राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखा पत्र , रोहित वेमुला अधिनियम लागू करने की मांग

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने राज्य में रोहित वेमुला अधिनियम** को लागू करने की अपील की है। राहुल गांधी ने पत्र में कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से प्रदेश में जातिवाद के कारण उत्पीड़ित छात्रों को न्याय मिलेगा और उन्हें भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।
राहुल गांधी ने पत्र में उल्लेख किया कि रोहित वेमुला, पायल तड़वी, और दर्शन सोलंकी जैसे छात्रों की दुखद मौतें जातिवाद और भेदभाव का परिणाम थीं, जो स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, मानसिक उत्पीड़न और भेदभाव का यह सिलसिला अब खत्म होना चाहिए, ताकि कोई और छात्र भविष्य में ऐसी यातनाओं से न गुजरे।
राहुल गांधी ने पत्र में यह भी जिक्र किया कि कांग्रेस पार्टी ने रायपुर अधिवेशन में निर्णय लिया था, जिसमें यह वचन दिया गया था कि सत्ता में आने पर रोहित वेमुला अधिनियम को पारित किया जाएगा। इस अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक वर्गों के छात्रों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से जल्द ही इस प्रस्ताव को लागू करने की अपील की, ताकि राज्य में कोई भी छात्र जातिवाद या भेदभाव का शिकार न हो और हर छात्र को समान अवसर मिले। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया है।