शिमला: 8 और 10 दिसंबर को इन इलाकों में लगेगा पॉवर कट, देखें लिस्ट
विद्युत उपमंडल मशोबरा के तहत 22/11 केवी क्रैगनैनो–ए.आई.आर. फीडर की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते 8 और 10 दिसंबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार इन दिनों सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बागी जुब्बड़, जबलांदा-1 व 2, शेनाल, गोल्फ लिंक, शाली, डोबा, कोगी शाली-1 व 2, भरत गौशाला, बाग, शैशर, टिक्कर, सौंथल, कोगी, पारनी, जखलयाणा, दगोग, अरोमा वैली व आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप्प रहेगी। विभाग ने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
इसी तरह विद्युत मंडल जुब्बल के तहत 22 केवी मंडोल फीडर पर भी 8 दिसंबर को आवश्यक रखरखाव कार्य प्रस्तावित है। इसके चलते शीलघाट क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान ग्राम पंचायत मढोल, शील और कोट काइना क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल जुब्बल करण सिंह ने बताया कि कार्य मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में ही पूरा किया जाएगा, अन्यथा समय में परिवर्तन संभव है।
