हिमाचल में बर्फबारी के आसार, 5 शहरों में माइनस में तापमान
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आज भी चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। इससे ठंड में और इजाफा होगा। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी दी गई है। सुबह के समय कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
कोहरे और शीतलहर के चलते प्रदेश के 5 शहरों का तापमान माइनस में पहुंच गया है, जबकि 19 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस - 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। किन्नौर के कल्पा में माइनस 4.2, कुकुमसैरी में माइनस -6.7, नारकंडा में माइनस 1.5 और सोलन में माइनस -0.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है।
कुफरी में तापमान 0.4 डिग्री, सियोबाग में 0 डिग्री, जबकि रिकांगपिओ में 0.1 डिग्री के साथ पारा जमाव बिंदू के आसपास पहुंच गया है। इस विंटर सीजन में सोलन का तापमान पहली बार माइनस में गया है, जो असामान्य माना जा रहा है। वहीं राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान भी पहली बार 2.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। मौसम विभाग का कहना है कि जब तक पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं होती, तब तक प्रदेश में शुष्क ठंड का असर बना रहेगा और लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।
